दिल्ली पुलिस की एसटीएफ क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गैंगस्टर और तिहाड़ जेल में बंद हाशिम बाबा के गैंग के एक बड़े गैंगस्टर वांटेड क्रिमिनल दक्षिण पुरी निवासी 21 वर्षीय गोविंद सिंह थापा उर्फ डैनी को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच की टीम पिछले दो महीने से हाशिम बाबा गैंग के उत्तराधिकारी शाहरुख की तलाश कर रही थी, लेकिन शाहरुख तो फ़िलहाल क्राइम ब्रांच ने हत्थे नहीं चढ़ा, पर पुलिस को गैंग का एक मुख्य सदस्य गोविंद सिंह थापा उर्फ डैनी को एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता जरूर हाथ लगी है। उस पर एक लाख का इनाम था।
आलोक कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त Crime ने बताया की गैंगस्टर हासिम उर्फ बाबा की गिरफ्तारी के बाद गैंगस्टर शाहरुख दक्षिण और पूर्वी दिल्ली इलाके में अपना वर्चस्व कायम करना चाहता था। हासिम बाबा की गिरफ्तारी के बाद से शाहरुख gang का नेतृत्व कर रहा था। दक्षिण दिल्ली में शाहरुख का मुख्य प्रतिद्वंद्वी रवि गंगवाल था।
दक्षिण दिल्ली में अपना दबदबा कायम करने के लिए वांटेड क्रिमिनल शाहरुख 22 23 मार्च, 2021 की दरमियानी रात वांटेड क्रिमिनल गोविंद सिंह थापा उर्फ डैनी, अमन और पवन के साथ दक्षिणपुरी इलाके में गया। और रवि गंगवाल के करीबी सहयोगी अमित मद्रासी पर गोलियों की बौछार कर दी।
गोली लगने के बाद भी अमित मद्रासी किसी तरह मौके से भागने में सफल रहा।
गैंगस्टर शाहरुख दक्षिण दिल्ली इलाके से रवि गंगवाल gang का सफाया करके खुद राज करना चाहता था। वांटेड क्रिमिनल शाहरुख ने गोविंद सिंह थापा उर्फ डैनी और अन्य अपने साथियों के साथ मिलकर रवि गंगवाल के गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी।
रवि गंगवाल गैंग का एक महत्वपूर्ण सदस्य सनी के भाई कुणाल को देखकर गैंगस्टर शाहरुख, गोविंद सिंह थापा उर्फ डैनी और अन्य ने कुणाल पर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर दी। गोलियां लगने से कुणाल की मौके पर ही मौत हो गई।
इस वारदात को लेकर थाना अंबेडकरनगर ने अपराधियों के खिलाफ एफआईआर संख्या 145/21, धारा 307/34, 25/27 Arms Act और दूसरी एफआईआर संख्या 146/21, धारा 302/34 और 25/27 Arms Act के तहत दो मामले दर्ज किए थे।
इन्होने क्राइम का सिलसिला जारी रखा। गैंग ने दिनांक आठ अप्रैल 2021 को अपने आका हाशिम बाबा के खास दुश्मन वेलकम सीलमपुर निवासी फरमान उर्फ नन्हे पुत्र शकील की मंडावली थाना इलाके में हत्या कर दी थी।
दिनांक 25 मई 2021 को गैंगस्टर शाहरुख, गोविंद सिंह थापा उर्फ डैनी और गैंग के अन्य सदस्यों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए जाफराबाद इलाके में जाफराबाद निवासी कासिम पुत्र अब्दुल रहमान की भी हत्या कर दी थी।
इस वारदात के बाद गैंगस्टर वांटेड क्रिमिनल दक्षिण पुरी निवासी 21 वर्षीय गोविंद सिंह थापा उर्फ डैनी की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का ईनाम रख दिया था।
इंस्पेक्टर सुनील तेवतिया के नेतृत्व में एसटीएफ की एक टीम ने इस गैंग की हर एक्टिविटी पर नजर रखनी शुरू कर दी। टीम ने शाहरुख, डैनी, अमन और गैंग के अन्य सदस्यों के संदिग्ध ठिकानों पर कई छापेमारी की।
आखिरकार Mandawali murder case में वांटेड शाहरुख के एक भाई साहिल को एसटीएफ टीम ने दबोच लिया।
थाना अंबेडकर नगर में हत्या और हत्या के प्रयास का वांटेड शाहरुख गैंग का एक शार्प शूटर अमन खान को भी एसटीएफ टीम ने दिनांक 13 सितम्बर 2021 को गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ क्राइम ब्रांच को secret tip मिली की दिनांक 16 सितम्बर 2021 को शाहरुख गैंग का शार्प शूटर गोविंद सिंह थापा उर्फ डैनी श्रीनिवास पुरी डिपो बस स्टैंड के पास किसी काम से आयेगा।
शार्प शूटर वांटेड क्रिमिनल गोविंद सिंह थापा उर्फ डैनी को दबोचने के लिए एसीपी एसटीएफ पंकज सिंह के नेतृत्व व इंस्पेक्टर Sunil Teotia की supervision में एसआई प्रियंका, एएसआई प्रमोद सिंह, एएसआई दनवीर सिंह, एएसआई कुलदीप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रोहित सोलंकी, हेड कॉन्स्टेबल वीरेंदर, कॉन्स्टेबल शशि कांत, कॉन्स्टेबल आशीष और कॉन्स्टेबल गुरुविंदर की एक टीम बनाई गई।
टीम ने श्रीनिवास पुरी बस डिपो के बस स्टैंड नियर ओखला मंडी के पास जाल बिछाया और मुखबिर के इसारा करने पर टीम ने शार्प शूटर गोविंद सिंह थापा उर्फ डैनी को घेर लिया।
पुलिस टीम को देखते ही वांटेड क्रिमिनल गोविंद सिंह थापा उर्फ डैनी ने पिस्टल निकालने की कोशिश की लेकिन लेकिन टीम ने उसे एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस साथ दबोच लिया।
दिनांक 16 सितम्बर 2021 को आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन क्राइम ब्रांच में एफआईआर संख्या 186/21 धारा 25/27 Arms Act के तहत मामला दर्ज किया गया।
interrogation में वांटेड क्रिमिनल गोविंद सिंह थापा उर्फ डैनी ने कबूल किया की गैंगस्टर शाहरुख, अमन, पवन और गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर गैंगस्टर शाहरुख और गैंगस्टर हासिम उर्फ बाबा के आदेश पर प्रीत विहार, अंबेडकर नगर, मंडावली और जाफराबाद के इलाके में मर्डर की वारदातों को अंजाम दिया था।
बर्ष 2000 में पैदा हुआ वांटेड क्रिमिनल गोविंद सिंह थापा उर्फ डैनी मूल रूप से काठमांडू, नेपाल का रहने वाला है और दक्षिणपुरी दिल्ली में एक गरीब परिवार से है। इसने चौथी कक्षा तक पढ़ाई की है। इसके पिता सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं। साल 2014 में यह गैंगस्टर शाहरुख के संपर्क में आया और उसके साथ अपराध करने में शामिल हो गया। शाहरुख की रवि गंगवाल के गैंग के सदस्यों से दुश्मनी थी।
सनसनी ऑफ़ इंडिया नेटवर्क