होटल ओबेरॉय का शेफ चेन स्नैचिंग में गिरफ्तार

विजय कुमार दिवाकर 

दक्षिण दिल्ली जिले के स्पेशल स्टाफ ने एक ऐसे चेन झपटमार को गिरफ्तार किया है जो खुद वारदात को अंजाम देता था और  भागने के लिए खुद ही दौड़ लगाकर 'पकड़ो-पकड़ो' और 'चोर-चोर' चिल्लाकर भाग जाता था, ताकि किसी को उस पर शक न हो। आरोपी की पहचान संगम विहार निवासी हरीश उर्फ मोनू के रूप में हुई है। आरोपी की खास बात यह है कि वह एक फाइव स्टार होटल में शेफ भी है लेकिन इसके बावजूद वह मोबाइल, चेन व अन्य चीजों की स्नैचिंग करता था। इसके साथ पुलिस ने रिसीवर भी गिरफ्तार किया है, जो स्नेचिंग के माल को खरीदता था। पुलिस को आरोपी के पास से कई चोरी के मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुए हैं। 



मेहरोली बदरपुर रोड पर अंबेडकर नगर बस स्टैंड और साकेत मेट्रो स्टेशन के आसपास सुबह और शाम सैर या ऑफिस जाने वाली महिलाओं को टारगेट करके चेन और मोबाइल फोन छीनने वाले झपटमार ने आंतक मचा रखा था। 


झपटमारी की वारदातों पर अंकुश लगाने और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का काम स्पेशल स्टाफ दक्षिण जिला को सौंपा गया।  एसीपी बिजेन्दर सिंह की supervision और स्पेशल स्टाफ दक्षिणी दिल्ली इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एसआई संजय सिंह, एएसआई  Joginder Singh, एएसआई Ashok, एएसआई Anil Kumar, हेड कांस्टेबल  Sanjay, हेड कांस्टेबल Sandeep, कांस्टेबल Sandeep, कांस्टेबल Ashok, कांस्टेबल Akhilesh, कांस्टेबल Pushpender, कांस्टेबल Lakhmi, कांस्टेबल Anoop Meena और कांस्टेबल Roshan की एक टीम बनाई गई। 


पुलिस की एक टीम इस स्नैचर को पकड़ने के लिए बीते एक महीने से सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही थी, जिससे उन्हें पता चल सके कि आरोपी किस वक्त, किसी समय और किस जगह पर वारदात को अंजाम देता है। आखिरकार पुलिस को इन सीसीटीवी फुटेज व अन्य तरीकों से आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत हाथ लगा। 


21 सितम्बर  को हेड कांस्टेबल संजय, कांस्टेबल अखिलेश और कांस्टेबल संदीप धायल को secret input मिला की हरीश उर्फ़ मोनू नामक व्यक्ति snatching की वारदातों को अंजाम दे रहा है और 7:10 पुलिस थाना नेब सराय इलाके में  मेहरोली बदरपुर रोड पर एसडीएम ऑफिस के पास सिटी फॉरेस्ट पार्क के बाहर चेन और मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने आएगा। साथ में यह भी पता चला की आरोपी हमेशा अपने पास हथियार भी रखता है। 


इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए सिटी फॉरेस्ट गेट के सामने, एसडीएम ऑफिस के पास, एमबी रोड पर अपना जाल बिछाया। शाम करीब 7:25 सैनिक फार्म गेट नंबर 2 की ओर से एक दुबला पतला व्यक्ति आता  हुआ दिखाई दिया। मुखबिर ने उसकी पहचान हरीश उर्फ़ मोनू के रूप में की। पुलिस ने होशियारी से उसे घेर लिया। जब आरोपी को एहसास हुआ कि वह घिर गया है तो उसने अपना देशी कट्टा निकाल लिया। हालांकि इसी बीच में एसआई संजय, हेड कांस्टेबल संजय, कांस्टेबल अखिलेश और संदीप ने मौका देखकर आरोपी के हाथ से पिस्तौल छीन ली। पिस्तौल को खाली करने पर पुलिस को 0.32 बोर का कारतूस बरामद हुआ।  


गिरफ्तार आरोपी की  पहचान 35 वर्षीय हरीश उर्फ़ मोनू पुत्र Chander Singh Chauhan मकान नंबर एल फर्स्ट 58 ए, गली नंबर 13 संगम विहार नई दिल्ली के रूप में हुई है। 


आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना नेब सराय में एफआईआर संख्या 395/21 अंडर सेक्शन 506/411 और 25/27/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की। 


पूछताछ के दौरान आरोपी हरीश उर्फ मोनू ने खुलासा किया कि उसने थाना नेब सराय इलाके में सोने की 3 चेन छीन ली थी। और साथ में यह भी खुलासा किया की कि चोरी का समान संगम विहार इलाके में सुनार की दुकान चलाने वाले राजेंद्र अग्रवाल नामक व्यक्ति को बेच दी है। 


आरोपी के कहने पर  एल फर्स्ट ब्लॉक संगम विहार निवासी राजेंद्र अग्रवाल पुत्र लेफ्टिनेंट बाबू लाल अग्रवाल को भी चोरी का समान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया । 


पूछताछ के दौरान आरोपी हरीश उर्फ ​​मोनू ने खुलासा किया कि वह जन्म से ही संगम विहार इलाके में रह रहा है और उसने 2006 में दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस से डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके अलावा उसने इसी साल पूसा से होटल मैनेजमेंट का तीन साल का डिग्री कोर्स भी पूरा किया है। ग्रेजुएशन और होटल मैनेजमेंट डिग्री कोर्स पूरा करने के तुरंत बाद उसने आईजीआई एयरपोर्ट पर होटल ओबेरॉय में शेफ के रूप में काम करना शुरू कर दिया। तब से वह वहां काम कर रहा है और अच्छा वेतन भी पा रहा है। 

लगभग 2 साल पहले उसने ऑनलाइन जुआ ऐप "सट्टाकिंग" के माध्यम से जुआ खेलना शुरू किया। शुरू में एक दो बार जुआ में उसकी जीत हुई और लालच में वो जुआ खेलता चला गया लेकिन उसके बाद बार बार जुए में हारने की वजह से उसके ऊपर बहुत बड़ा कर्जा हो गया था। इसलिए अपना कर्ज चुकाने के लिए उसने मेहरोली बदरपुर रोड पर अंबेडकर नगर बस स्टैंड और साकेत मेट्रो स्टेशन के आसपास सुबह और शाम सैर या ऑफिस जाने वाली महिलाओं को टारगेट करके चेन और मोबाइल फोन छीनकर पैसे कमाने का एक आसान तरीका चुना। 


चोरी का समान खरीदने वाले आरोपी राजेंद्र अग्रवाल ने पूछताछ में बताया  कि वह राजस्थान का रहने वाला है और लंबे समय से संगम विहार इलाके में रहकर सुनार की दुकान चलाता है। 


इसके पास से एक देसी पिस्टल, 1 कारतूस, छीने गए 5 मोबाइल फोन और 4 गोल्ड चेन भी बरामद की गई हैं। इसकी गिरफ्तारी से थाना मेहरोली के छः, थाना नेब सराय के चार और  थाना साकेत, थाना आंबेडकर, थाना संगम विहार, थाना तिगड़ी के एक एक कुल 14 मामले सुलझ गए है। 


सनसनी ऑफ़ इंडिया नेटवर्क