बाइक पर सवार होकर गन पॉइंट पर गोल्ड चेन और ईयर रिंग लूटने वाले गैंग का भंडाफोड़ हो गया है। थाना फरश बाजार और स्पेशल स्टाफ की जॉइंट टीम ने दोनों आरोपियों को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया है। गिरफ्तार बदमाश ट्रांस-यमुना क्षेत्र में 10 से अधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इनकी शिनाख्त यूपी के बागपत जिले के चिरोड़ी स्थित ललियाना गांव के 23 वर्षीय राशिद उर्फ अन्नू और गाजियाबाद जिले के फरूख नगर निवासी 37 वर्षीय राशिद के तौर पर हुई है। दोनों सगे साढ़ूू हैं।
इनसे जूलरी खरीदने वाले सुनार को भी नंद नगरी से अरेस्ट कर लिया गया है, जिसकी शिनाख्त 27 वर्षीय राजन सोनी के तौर पर हुई। पुलिस ने इनसे 10 गोल्ड चेन, 6 जोड़ी ईयर रिंग, चोरी की बाइक, 80 हजार कैश, कट्टा और 6 कारतूस बरामद किए।
डीसीपी (शाहदरा) आर सत्यसुंदरम ने बताया कि 24 अगस्त को थाना फरश बाजार में लूट के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। एनएसए कॉलोनी निवासी शिकायतकर्ता नाजिम ने अपनी शिकायत में बताया था की वो अपनी पत्नी के साथ मेट्रो मॉल से अपने घर वापस लौट रहे थे। जब वो काली माता मंदिर चौक पर पहुंचे तो अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़कों ने उनका रास्ता रोका। पति-पत्नी ने विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्टल तान दी। बदमाश बंदूक की नोक पर सोने की चेन लूट कर भाग गए। थाना फरश बाजार में एफआईआर संख्या 519/21 अंडर सेक्शन 392/397/34 के तहत तुरंत मामला दर्ज किया गया।
बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए Rajesh Meena ACP Shahdara की supervision में दो टीमें बनाई गई । थाना फरश बाजार एसएचओ मंगेश गेडम के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अनुज चौधरी, कांस्टेबल विकास हुडा, कांस्टेबल सुमित और कांस्टेबल लोकेश की एक टीम बनाई गई।
दूसरी टीम में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर हीरा लाल के नेतृत्व में एसआई सचिन, एएसआई वेद पाल, एएसआई केपी सिंह, हेड कांस्टेबल देवेंदर, हेड कांस्टेबल दीपक, हेड कांस्टेबल अमित, कांस्टेबल आदेश, कांस्टेबल सचिन, कांस्टेबल जगमोहन और कांस्टेबल अमित गुलिया को शामिल किया गया।
जांच टीमों ने सबसे पहले अपराध स्थल से 6 किलोमीटर तक के मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ साथ आरोपियों के आने-जाने के रूट का पता लगाया।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान फरश बाजार की टीम ने देखा कि ये लुटेरे Sunder Nagri की कोढ़ी कॉलोनी में एक शख्स से मिले हैं। टीम ने उस suspicious शख्स की गतिविधियों पर नजर रखी। suspicious शख्स की पहचान आस मोहम्मद पुत्र मिट्टू शाह निवासी कोढ़ी कॉलोनी, सुंदर नगरी के रूप में हुई।
suspicious शख्स ने पुलिस interrogated दौरान लूट में शामिल दोनों अपराधियों की पहचान यूपी के बागपत जिले के चिरोड़ी स्थित ललियाना गांव के 23 वर्षीय राशिद उर्फ अन्नू और गाजियाबाद जिले के फरूख नगर निवासी 37 वर्षीय राशिद के रूप में की।
बदमाशों की पहचान होते ही स्पेशल स्टाफ ने दोनों आरोपियों के बारे में पूरी जानकारी जुटाई। बदमाशों को पकड़ने के लिए स्पेशल स्टाफ ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन वे फरार पाए गए। बदमाशों के परिवार के सदस्यों से सख्ती से पूछताछ की गई। लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला।
हेड कांस्टेबल राहुल चौधरी की टीम ने technical Surveillance से robbers का पता लगाया। स्पेशल स्टाफ की टीम ने आखिरकार दोनों लुटेरों को भोपुरा यूपी से पकड़ लिया।
interrogation के दौरान दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने ट्रांस यमुना क्षेत्र में बंदूक की नोक पर कई लूट की हैं। वो लूटे सोने के गहनों को नंद नगरी निवासी राजन सोनी नमक एक जौहरी को बेच देते थे।
इनकी निशानदेही सुनार राजन सोनी को पकड़ लिया। सुनार ने बताया कि राशिद उर्फ अन्नू दो महीने पहले मिला था। वह सीमापुरी स्थित उसकी दुकान पर जूलरी खरीदने आया था। कुछ दिन बाद वह चार गोल्ड चेन बेच गया, जिनमें तीन के 80 हजार रुपये की पेमंट कर दी थी। एक चेन साबूत बरामद कर ली गई। आरोपियों की निशानदेही पर 10 गोल्ड चेन, पिस्टल, 6 कारतूस, छह सेट सोने के कुंडल और बाइक बरामद किए गए। एक बाइक साहिबाबाद थाना इलाके से चोरी की गई थी। पुलिस फिलहाल दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में इनकी की गई वारदातों की छानबीन कर रही है।
सनसनी ऑफ़ इंडिया नेटवर्क