मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार

 


सनसनी ऑफ़ इंडिया नेटवर्क 
फरीदाबाद । फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-30 ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग के तहत खेले जा रहे जमैका और सेंट किट की टीम के बीच खेले गए मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार किए हैं। आरोपितों जितेंद्र, प्रवीण उर्फ घोसी, गौरव उर्फ टिंकू, नीरज कुमार उर्फ हनी, दिविज उर्फ हनी सभी निवासी एनआइटी फरीदाबाद के कब्जे से एक लाख चार हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं, साथ ही चार लैपटॉप, 11 मोबाइल, एक एलईडी टीवी, सट्टा स्लिप, सेटअप बॉक्स बरामद किया गया है।


एसीपी धारणा यादव के अनुसार यह कार्रवाई अपराध शाखा प्रभारी विमल कुमार के नेतृत्व में हुई। आरोपित मैच की हार-जीत के अलावा प्रत्येक गेंद, प्रत्येक ओवर, कौन खिलाड़ी अनुमानित कितने रन बनाएगा, कितनी विकेट लेगा और अंपायर के फैसले तक पर सट्टा लगाया जा रहा था।


एसीपी क्राइम अनिल यादव ने बताया कि आरोपित पिछले कुछ समय से जगह बदल-बदल कर सट्टे के काम में लगे हुए थे। पुलिस भी इनके पीछे लगी हुई थी, अब पकड़ में आ ही गए। इन सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।