सनसनी ऑफ़ इंडिया
भिवानी
रुपये दोगुने करने का लालच देकर दिल्ली की एक कंपनी हरियाणा के भिवानी में सैकड़ों लोगों से करीब दो करोड़ रुपये की राशि ऐंठ ले गई। ठगी की जानकारी होने के बाद से रुपये जमा कराने वाले लोग परेशान हैं। परेशानी सिर्फ इतनी नहीं कि उनके रुपये गए, बल्कि यह भी है कि उनके कहने पर अन्य लोगों ने भी रुपये जमा कराए और अब सभी के रुपये डूब गए।
रुपये जमा कराने वालों का कहना है कि कंपनी रजिस्टर्ड थी। कंपनी ने दिल्ली में दो ऑफिस खोल रखे थे, अब दोनों ही बंद हैं। जूई थाना पुलिस ने एक पीड़ित की शिकायत पर दिल्ली की उक्त कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
कम्पनी ऑफ़ रजिस्ट्रार में कम्पनी का पता
908, नोवी मंजिल, डी-मॉल, प्लाट नंबर A-1, नेताजी सुभाष प्लेस, पीतमपुरा, नार्थ दिल्ली -110030
ईमेल : anshul.bansal72@gmail.com
फेसबुक : facebook.com/revelationsfamily
पुलिस को दी शिकायत में कुड़लबास निवासी संजय कुमार ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसके एक साथी राजस्थान के राजगढ़ निवासी रघुबीर ने उसे दिल्ली की रविलेशन यूनीक मार्केटिंग प्राइवेट लि. कंपनी के बारे में बताया था।
उसने बताया था कि व्यापार के लिए यह कंपनी रुपये इन्वेस्ट कराती है और एक साल में दोगुने से भी ज्यादा वापस मिलते हैं। लाइफ टाइम आपके अकाउंट में राशि आती रहेगी। इसके बाद वह नई दिल्ली के प्रीतमपुरा स्थित डी-मॉल में कंपनी के ऑफिस में कंपनी मालिक अंशुल बंसल और रूशिल गर्ग से मिला। इनका दूसरा कार्यालय नई दिल्ली में करनाल बाईपास पर रोहिनी कोर्ट के नजदीक था।
उनके कहने पर 17 अप्रैल 2019 में उसने साढ़े चार लाख की नकदी जमा कराई। आठ मई को तीन लाख का चेक अंशुल बंसल व रूशिल गर्ग को दिया, जो उसके खाते से कैश हो गया। दो मई को 12 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए, जो कि खाता नंबर. 10023686555 कंपनी के नाम है। कंपनी मालिकों ने उन्हें बताया कि हम आपका पैसा दोगुना कर देंगे।
वह अब तक कंपनी में सात लाख, 62 हजार रुपये जमा करा चुका है। एक बार उसके खाते 18 हजार रुपये आए थे। जब कंपनी मालिकों से बाकी के रुपये का मांगा तो वे टाल-मटोल करने लगे। इसको लेकर उसने दिल्ली के तीन-चार चक्कर काटे।
आरोपियों ने अब उसे रुपये देने से मना कर दिया है। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। कंपनी के मालिक अपने दोनों ऑफिस बंद कर भाग गए हैं। भिवानी के सैकड़ों लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है।
मेरे कहने पर लगे 30 लाख रुपये
सुखपुरा निवासी प्रवीण ने बताया कि उसने उक्त कंपनी में खुद के पौने तीन लाख रुपये इन्वेस्ट कर रखे हैं। इसके अलावा उसके कहने पर करीब 40 लोगों ने 30 लाख रुपये लगा रखे हैं। उनमें किसी के 50 हजार रुपये है तो किसी की राशि लाखों में है। वह स्वयं केबल का काम करता है।
धोखाधड़ी का आरोपी डायरेक्टर अंशुल बंसल के बारे में
अंशुल बंसल कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) के साथ पंजीकृत हैं। उनका DIN 06666760 है। उनके वर्तमान और पिछले निर्देशन होल्डिंग्स निम्नलिखित हैं।
REVELATION INFRA PRIVATE LIMITED, Director, 16 December 2013
REVELATION UNIQUE RETAIL AND MARKETINGPRIVATE LIMITED, Director
09 June 2018धोखाधड़ी का आरोपी डायरेक्टर रुशील गर्ग के बारे में
रुशील गर्ग कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) के साथ पंजीकृत हैं। उनका DIN 08273486 है। उनके वर्तमान और पिछले निर्देशन होल्डिंग्स निम्नलिखित हैं।
REVELATION UNIQUE RETAIL AND MARKETINGPRIVATE LIMITED, Additional Director, 03 November 2018संजय नामक युवक ने दिल्ली की कंपनी पर एक साल में डबल करने के नाम पर रुपये ठगने के आरोप लगाए हैं। युवक की शिकायत पर कंपनी मालिकों अंशुल और रूशिल गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
-इंस्पेक्टर ओमप्रकाश, एसएचओ, जूई पुलिस थाना।