Reliance Jio GigaFiber  के 6 प्लान, जानें किसमें क्या मिलेगा


नई दिल्ली। रिलायंस Jio GigaFiber को 6 रेंटल प्लान के साथ लॉन्च किया गया है। इनमें ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम और टाइटेनियम शामिल हैं। ये प्लान मंथली और ऐनुअल, दोनों ऑप्शन में उपलब्ध हैं। मंथली प्लान्स की कीमत 699 रुपये से 8,499 रुपये के बीच है। 699 रुपये वाले प्लान में 150 GB और 8,499 रुपये वाले प्लान में आपको 5000 GB डेटा मिलेगा। आइए जानते हैं जियो फाइबर के किस प्लान में क्या-क्या मिलेगा।


ब्रॉन्ज: 699 रुपये वाले इस प्लान में आपको 100 Mbps की स्पीड के साथ 30 दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा (100GB+50GB एक्स्ट्रा) मिलेगा। इसका ऐनुअल प्लान आपको 8,388 रुपये में मिलेगा। ऐनुअल प्लान के साथ वेलकम ऑफर के तहत ब्लूटूथ स्पीकर, जियो होम गेटवे और 4K सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा।


सिल्वर: 849 रुपये के इस प्लान में 100 Mbps की स्पीड के साथ 30 दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा (200GB+200GB एक्स्ट्रा) मिलेगा। इसका ऐनुअल प्लान 10,188 रुपये में मिलेगा। ऐनुअल प्लान के साथ वेलकम ऑफर के तहत ब्लूटूथ स्पीकर, जियो होम गेटवे और 4K सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा।


गोल्ड: 1,299 रुपये के इस प्लान में 250 Mbps की स्पीड के साथ 30 दिन के लिए अनलिमिटेड (500 GB+250 GB एक्स्ट्रा) डेटा मिलेगा। इसका ऐनुअल प्लान 31,176 रुपये में मिलेगा। ऐनुअल प्लान के साथ वेलकम ऑफर के तहत 24-इंच का एचडी टीवी, जियो होम गेटवे और 4K सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा।


डायमंड: 2,499 रुपये के इस प्लान में 500 Mbps की स्पीड के साथ 30 दिन के लिए अनलमिटेड (1250 GB+250 GB एक्स्ट्रा) डेटा मिलेगा। इसका ऐनुअल प्लान 29,988 रुपये का है। ऐनुअल प्लान के साथ वेलकम ऑफर के तहत 24-इंच का एचडी टीवी, जियो होम गेटवे और 4K सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा।


प्लैटिनम: 3,999 रुपये के इस मंथली प्लान में 1 Gbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड (2500 GB) डेटा मिलेगा। इसका ऐनुअल प्लान आपको 47,988 रुपये में मिलेगा। ऐनुअल प्लान के साथ वेलकम ऑफर के तहत 32-इंच का एचडी टीवी, जियो होम गेटवे और 4K सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा।


टाइटेनियम: 8,499 रुपये के इस मंथली प्लान में 1 Gbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड (5000 GB) डेटा मिलेगा। इसका ऐनुअल प्लान आपको 101,988 रुपये में मिलेगा। ऐनुअल प्लान के साथ वेलकम ऑफर के तहत 43-इंच का 4K टीवी, जियो होम गेटवे और 4K सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा।


फ्री वॉइस कॉलिंग
इन सभी प्लान के साथ देश भर में फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।