बिना जांच कंपनियों की दी फायर NOC, ऑडियो वायरल होते ही पुलिस ने पकड़ा

नोएडा पुलिस ने सेक्टर-2 स्थित फायर स्टेशन विभाग के एफएसओ कुलदीप यादव का रिश्वत लेने वाला ऑडियो वायरल होने के बाद शनिवार (21 सितंबर) को उन्हें हिरासत में ले लिया. एफएसओ कुलदीप यादव ने कई कंपनियों में फायर एग्जिट और फायर इक्विपमेंट न होने के बावजूद एनओसी प्रदान कर दी थी, जिसकी शिकायत जेवर नगर पंचायत के सभासद शिव कुमार शर्मा ने की.


शिव कुमार शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष के लेटर पैड पर अग्निशमन विभाग के आला अधिकारियों सहित सीएम और पीएम को लिखित शिकायत दी थी. कुलदीप यादव का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने 80 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लिए.


इस प्रकरण के बाद नोएडा पुलिस आरोपी के खिलाफ जांच में जुटी रही, जिसके बाद रविवार को उन्हें (कुलदीप यादव) को हिरासत में ले लिया. वहीं, अग्निशमन विभाग के ज्वॉइंट डायरेक्टर जे. के. भदौरिया ने जांच कर कार्रवाई की बात कही.  


एफएसओ कुलदीप यादव ने 11 अगस्त 2019 को अंजलि इंटरनेशनल लिमिटेड को एनओसी जारी की. बिना फायर एग्जिट व बिना फायर इक्विपमेंट के इस बिल्डिंग को एनओसी जारी की गई थी. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि इसी तरह एफएसओ कुलदीप कुमार नोएडा में लगातार धांधली कर रहे हैं, इसलिए मैंने लिखित शिकायत दी. अग्निशमन विभाग के आला अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद जो तथ्य निकलकर आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.