केंद्र सरकार के पैकेज से उद्योग को राहत महसूस होने लगा- डॉ अजय कुमार, नेशनल जेनरल सेक्रेटरी, आईसीसीआई

नई दिल्ली . इंटीग्रेटेड चैबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने वित्त मंत्री के द्वारा मंदी के लिए कई गए उपाय को बेहतर बताया है और उम्मीद जताई है कि इससे उद्योग जगत ने काफी राहत महसूस किया है।


इंटीग्रेडेट चबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी डॉ अजय कुमार ने वित्त मंत्री निर्मला सितारमण द्वारा पिछले दिनों की गई घोषणा को अभूतपूर्व बताया और कहा कि उद्योग जगत राहत महसूस कर रहा है। जिस तेजी से छटनी हो रही थी उसपर अब ब्रेक लग गया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने जो फैसले किए हैं इसका असर कुछ दिनों बाद और साफ दिखेगा। अजय कुमार ने कहा कि अर्थव्यवस्था निश्चिततौर पर छलांग लगाएगी। मंदी की आशा निर्मूल साबित होगी। आईसीसीआई मंदी पर सर्वे भी करवाया है। जिससे साफ हो गया है कि उद्योग जगत में इस पैकेज से काफी राहत महसूस कर रहा है। अजय कुमार ने कहा कि आवास ऋण जो संकट से गुजर रहा था राहत महसूस कर रहा है। निश्चिततौर पर अन्य देशों की तरह भारत पर मंदी का अब असर ज्यादा नहीं दिखेगा।